किसानों के लिए विकसित की गई टाउनशिप का दौरा किया

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: अपर मुख्य सचिव एवं यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार ने मंगलवार को किसानों को बसाने के लिए विकसित की गई टाउनशिप का दौरा किया। जेवर बांगर में विकसित की गई टाउनशिप में कराए गए कामों को देख कर चेयरमैन में संतुष्टि जाहिर की। इसके अलावा सेक्टर 22-डी में बने एचआईजी एवं एलआईजी फ्लैट में कई और काम करने के लिए आदेश दिया है।

जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित परिवारों को जेवर बांगर में बसाया जा रहा है। यहां पर 48 हेक्टेयर में टाउनशिप विकसित की गई है। यहां पर 3003 किसान परिवारों को बसाया जाना है। अब तक करीब 2200 परिवारों ने यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार ने मंगलवार को जेवर बांगर का दौरा किया। जेवर बांगर में 48 हेक्टेयर में किसानों को बसाने के लिए टाउनशिप विकसित की गई है। चेयरमैन ने यहां किए गए विकास कार्यों को बेहतर बताया है। चेयरमैन ने वीवो कंपनी, सेक्टर 22 डी, 29, 32 व 33 का दौरा किया। इन सेक्टरों में किए जा रहे विकास कार्यों को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए। सेक्टर 22 डी में एलआईजी एवं एचआईजी फ्लैटों के आसपास साफ सफाई करने का आदेश दिया। इसके अलावा वहां पर लिफ्ट की सुविधा को दुरुस्त करने के लिए कहा। उनके साथ दौरे में प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here