कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से निपटने के लिए कई देशों ने लागू की सख्‍त पाबंदियां

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारत में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की सबसे पहले पहचान हुई थी। ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा यह वैरिएंट अब तक 85 देशों में पहुंच गया है। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते कहर से निपटने के लिए कई देशों में सख्त कदम उठाए गए हैं।
इस वैरिएंट के चलते ब्रिटेन और रूस जैसे कुछ देशों में संक्रमण फिर बढ़ गया है। इस स्थिति से बचने के लिए जहां दक्षिण अफ्रीका में पाबंदियों को सख्त कर दिया गया है तो वहीं स्पेन और पुर्तगाल ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर सख्ती बढ़ा दी है।
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, कुवैत में कोरोना रोधी टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के मॉल में प्रवेश करने पर रोक लग गई है। इस खाड़ी देश में रविवार से लागू किए गए नए आदेश के तहत शॉपिंग मॉल, सैलून, जिम और रेस्तरां में सिर्फ टीका लगवाने वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने राष्ट्रीय संबोधन में रविवार रात से नए उपायों को प्रभावी करने का एलान किया। उन्होंने बताया कि इसकी एक पखवाड़े बाद समीक्षा की जाएगी। नए उपायों के तहत सभी तरह के जमावड़ों पर रोक लगाने के साथ ही कर्फ्यू के समय को बढ़ाया गया है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, पुर्तगाल में डेल्टा वैरिएंट की रोकथाम के लिए नई पाबंदियों को सोमवार से प्रभावी किया गया। जबकि स्पेन में गुरुवार से इसी तरह के उपायों को लागू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here