सुरक्षा के घेर में फिरोजाबाद से गुजरी राष्ट्रपति की प्रेसिडेंटिशयल एक्सप्रेस

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंटिशयल एक्सप्रेस कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिरोजाबाद से गुजरी। सुबह से ही स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद कानपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए तो अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली। सुबह से ही डीएम चन्द्रविजय, एसएसपी अशोक कुमार समेत आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे। सुबह से ही उनकी गाड़ी के आने का इंतजार हो रहा था। 3.23 बजे ट्रेन टूंडला से गुजरी तो 3.48 बजे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजर गई।
राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व ही रेलवे स्टेशन की सीमाओं को सील कर दिया गया था। राष्ट्रपति को लेकर जा रही ट्रेन में टूंडला के गार्ड अक्षयदीप चैहान एवं संजय जैन हैं। दोनों को राष्ट्रपति की गाड़ी की कमान सौंपी गई है। गार्ड संजय जैन इससे पहले रेलवे जीएम, डीआरएम समेत रेल मंत्री की ट्रेन को भी ले जा चुके हैं। पहली बार राष्ट्रपति की गाड़ी ले जाकर वह काफी उत्साहित हैं। राष्ट्रपति की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहे लेकिन फिर भी उन्हे ंनहीं देख सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here