श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुन्य तिथि पर हुए कई कार्यक्रम

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर मयूर विहार फेस एक वार्ड की निगम पार्षद, उपमहापौर किरण वैद्य द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा अनूप कुमार जिला महामंत्री चैधरी करण कुमार जिला महामंत्री संजीव सिंह जिला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता शशिधरण मण्डल अध्यक्ष अभिषेक पंवार मण्डल के महामंत्री के.पी भोले एवं मयूर विहार मण्डल की समस्त टीम उपस्थित रही अनूप कुमार नें कहा पुण्यतिथि के उपलक्ष में यह कार्यक्रम किया गया एवं आने वाले समय में यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा और दिल्ली में हजारों पौधे लगाकर दिल्ली की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे यह भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता प्रण लेता है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर वैलकम मण्डल भाजपा द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन मण्डल अध्यक्ष रितेश सूजी की अध्यक्षता में किया गया।गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता एवं निगम पार्षद अजय शर्मा मौजूद थे।डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन बहुत ही साधारण था। डॉ मुखर्जी सरल शब्दों में मानवता के उपासक एवं सिद्धांतवादी थे।डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होने बहुत से गैर कांग्रेसी हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। इस सरकार में वे वित्तमन्त्री बने।।गोष्ठी के पश्चात झील पार्क में पौधारोपण किया गया। गोष्ठी में मण्डल महामंत्री प्रशांत अग्रवाल, सन्दीप शर्मा, नीरज अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, मनोज दिलारे, सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रतिभा शर्मा, दीपाली जैन, शोभा जैन, रूप नारायण राठौर, दिपांशु अग्रवाल, संतोष राठौड़, रोहित जुनेजा, राजू आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here