एनडीएमसी ने उद्यानों में सामाजिक दूरी के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने पार्कों और उद्यानों में सामाजिक दूरी और कोविड बर्ताव को सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। फिलहाल इन सुरक्षाकर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही सोमवार से पार्क और उद्यानों को भी खोल दिया गया। एनडीएमसी क्षेत्र में लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और नेहरू पार्क जैसे प्रमुख उद्यान मौजूद हैं, जहां सुबह और शाम के समय तमाम लोग आते हैं। इसमें अलग-अलग वीआईपी के साथ-साथ आम लोग भी होते हैं। उद्यान खुलने के साथ ही यहां पर लोगों की खासी तादाद आएगी। इसे देखते हुए एनडीएमसी ने उद्यानों में सामाजिक दूरी तय कराने के लिए 80 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ये कर्मी लोगों को समझा-बुझाकर कोविड अनुरूप बर्ताव सुनिश्चित कराएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं होने पर चालान काटने का अभियान भी चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here