दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले में ‘थर्ड जेंडर’ के लिए चार दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिला प्रशासन ने मंगलवार को 45 साल से अधिक उम्र के तृतीय लिंगी (ट्रांसजेंडर) निवासियों के वास्ते चार दिन का कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया।
उत्तर पश्चिम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक एनजीओ के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है।
जिलाधिकारी चेष्टा यादव ने कहा, ‘‘ एनजीओ ने विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्फत हमसे संपर्क किया। हम समाज के विभिन्न वर्गों के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण हो। इसलिए हमने आज यह अभियान शुरू किया।’’
यादव ने कहा कि उन्हें पता चला है कि दिल्ली में सबसे अधिक 1000 तृतीय लिंगी उनके जिले में हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के हिसाब से मंगलवार को इस विशेष अभियान के तहत अपराह्न चार बजे तक 45 लोगों को कोविशील्ड टीके की खुराक दी गई।
कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 30 मई तक देश में 25,468 तृतीय लिंगी को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। जबकि 8,80,47,053 पुरुष और 7,67,64,479 महिलाओं को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here