नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन ने वाहनों के दस्तावेज की वैधता 30 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि कोरोना के चलते जिन दस्तावेजों का अभी तक नवीकरण नहीं हो सका है। वह 30 जून तक वैध है।
एसोसिएशन ने कहा कि हमारी मांग है कि दस्तावेजों की वैधता को 30 सितंबर तक बढ़ाया जाए। कुछ राज्यों में परिवहन विभाग केंद्र सरकार के आदेश की अवहेलना भी कर रहे हैं। रोड टैक्स देरी से जमा कराने पर जुर्माना लिया जा रहा है, जबकि रोड टैक्सी माफी को लेकर पत्र भी लिखे गए थे। मगर, उस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में वाहनों के दस्तावेज की वैधता को बढ़ाया जाए।