ऑटो में सवारियों से लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज थाना पुलिस ने ऑटो में सवारियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन आारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों 25 वर्षीय संजू उर्फ सुधीर, 26 वर्षीय राजा और महिला से लूट का मोबाइल और उसमें इस्तेमाल ऑटो भी बरामद किया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि यूपी के उन्नाव के रहने वाले संजय कुमार चार जून को बस से आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंचे। वहां से ख्याला के लिए उन्होंने एक ऑटो बुक किया था, जिस पर पहले से चालक के अलावा एक महिला व एक युवक मौजूद थे। इंद्रप्रस्थ पार्क के गेट नंबर चार पर पहुंचने पर चालक ने ऑटो को सर्विस रोड की तरफ मोड़ लिया। वहां युवक ने संजय का गला दबा दिया और महिला मुंह पर मारने लगी। इसके बाद आरोपी संजय की जेब से रुपये व मोबाइल फोन निकाल लिए और उन्हें ऑटो से नीचे फेंककर फरार हो गए। होश आने पर संजय ने पुलिस को सूचना दी। करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही सर्विलांस की मदद से संजय से लूटे गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। लोकेशन मिलने पर पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं। तीनों ऑटो में सवारी बैठाकर उन्हें बंधक बना लेते थे और लूटपाट के बाद उन्हें सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो जाते थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here