नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जाफरपुर कलां के गालिबपुर गांव में 1 जून की दोपहर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए दो नाबालिगों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक परिवार के कई लोगों पर हमला कर दिया। पीड़ित हमले के दौरान अपने खेतों पर बैठे हुए थे। आरोपियों दो नाबालिगों, नितेश, अमन और पंकज ने पहले तो हथौड़े, लाठी से पीड़ितों को पीटा फिर गोली मारकर फरार हो गए थे। पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने 6 जून को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गालिबपुर गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से पुस्तैनी झगड़ा चल रहा है। 1 जून को दोनों पक्षों के बच्चों के बीच यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। लेकिन गांव के लोगों ने बीच बचाव किया और झगड़ा खत्म करवा दिया। झगड़ा खत्म बाद अश्विनी, यश, जोगेन्द्र, पवन, सचिन और रविन्द्र अपने खेतों पर चले गए। कुछ देर बाद नितेश, अमन, पंकज, दो नाबालिग और अन्य दोस्तों के साथ खेतों में पहुंच गए। जहां आरोपियों ने अश्विनी, यश, जोगेन्द्र, पवन, सचिन और रविन्द्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी, हथौड़े से पीड़ितों को पीटा और जाते जाते यश को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जाफरपुर कला थाना एसएचओ गिरीश कुमार की टीम मौके पर पहुंची केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। 6 जून को पुलिस ने नीतीश, अमन और पंकज समेत दोनों नाबालिग को पकड़ लिया। नितेश का पिता इंद्रपाल उर्फ मांडू जाफरपुर थाने का घोषित बदमाश है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, हथोड़ा, डंडे आदि सामान भी बरामद कर लिया है।