नई दिल्ली, नगर संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेना में भर्ती होने वाले परीक्षार्थियों की आयु में एक वर्ष की छूट प्रदान करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि कोरोना जनित परिस्थितियों के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। ऐसे में परीक्षार्थियों के साथ न्याय हो इसलिए उन्हें एक अतिरिक्त मौका मिलना चाहिए।
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र तोमर ने कहा कि सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का जुनून भारत के युवाओं में बचपन से रहता है। पिछले वर्षों में कोरोना के कारण परीक्षाओं का नियमित आयोजन नहीं हो पाया और परीक्षार्थी भी स्वास्थ समस्याओं के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए। एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा देने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के हित को ध्यान रखते हुये रक्षा मंत्री से संगठन मांग करता है कि भारतीय सेना में सभी तरह की भर्ती प्रक्रियाओं के लिए अभ्यर्थियों को एक वर्ष की आयु संबंधी छूट प्रदान की जाए।