नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों तक पारा 40 डिग्री से पार रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान तेज हवाओं के चलते कुछ राहत रहने की उम्मीद है। वहीं चार दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी हो गई। दोपहर के समय लोगों को खासी गर्मी का सामना करना पड़ा। सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों में तापमान में थोड़ा इजाफा होगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इन चार दिनों में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं चार दिनों बाद एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इसके चलते दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होगी और तापमान फिर से 40 डिग्री से नीचे आ जाएगा।
मौसम की अलग-अलग गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि तेज हवाओं के चलते आमतौर पर हवा साफ रहने की संभावना है। वहीं पश्चिम की तरफ से आने वाली हवाएं अपने साथ धूल के कण भी ला सकती हैं। इसके चलते वातावरण में धूल बढ़ सकती है। अगले तीन दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी के बीच रहने की संभावना है।