गोदाम से लाखों का माल उड़ाने वाला वांछित गिरफ्तार, 39 लाख रुपये बरामद

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: 24 अप्रैल को सैमसंग कंपनी के कंटेनर डिपो के वेयरहाउस से लाखों की चोरी किए जाने के मामले में थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के कंटेनर डिपो के गोदाम से चोरी किए गए सैमसंग कंपनी की 2304 मोबाइल डिस्प्ले बेचने वाले एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से डिस्प्ले बेचकर मिले 39 लाख रुपये बरामद किये हैं.

बीते 24 अप्रैल 2021 को सूरजपुर क्षेत्र स्थित कंटेनर डिपो के वेयरहाउस से सैमसंग कंपनी की 2304 मोबाइल फोन डिस्प्ले चोरी हो गयी थीं. घटना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस ने पहले से 3 आरोपियों को गिरफ्तार हो चुके है और उनसे लगभग 90 हजार रुपये बरामद हुए थे. वहीं आज पुलिस ने 130 मीटर रोड के पास से चैथे आरोपी सुधीर कुमार निवासी मोतिहारी बिहार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर डिस्प्ले बेचकर मिले 39 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.

सूरजपुर पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस घटना का एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना में चोरी हुवे डिस्प्ले बेचकर मिली पूरी कीमत लगभग बरामद कर ली गयी है. वहीं जो थोड़े बहुत पैसे बाकी हैं, जो फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पर बरामद किये जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here