सोसायटी में लगा वैक्सीन कैंप, 100 से ज्यादा लोगों को लगा टीका

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नोएडा एक्सटेंशन की एस एस्पायर सोसायटी में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सोसायटी के बुजुर्ग और महिलाओं सहित 100 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगाई। वैक्सीन कैंप सोसायटी की एओए की तरफ से लगाया गया। शारदा अस्पताल के संयोजन से सोसायटी निवासियों के लिए कोविड-19 वैक्सीन कैंप लगाया गया। एओए के अध्यक्ष गुरुदास ने कहा कि सोसायटी के कई निवासी चाहते थे कि सोसायटी के भीतर ही वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हो, ताकि कोरोना के इस काल में लोगों को वैक्सीन के लिए बाहर न जाने पड़ा। ऐसे में सोसायटी निवासियों की सहूलियत के लिए एओए की तरफ से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया।

वैक्सीनेशन कैंप के जरिए सोसायटी की महिलाओं और बुजुर्गों ने वैक्सीन लगाई। कई सोसायटी निवासियों ने अपने यहां आने वाली मेड्स को भी वैक्सीन लगाई। वैक्सीन लगाने वालों में सबसे ज्यादा तादाद महिलाओं और बुजुर्गों की थी। एओए के संयुक्त सचिव ललित फुलारा ने कहा कि एस एस्पायर एओए समय-समय पर सोसायटी निवासियों के हितों के लिए काम करती रहती है। इससे पहले जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर पीक पर थी उस वक्त एओए ने सोसायटी के क्लब हाउस को आपात स्थिति के लिए तैयार कराया था। एओए की पूरी कोशिश है कि सोसायटी के निवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here