मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन के प्रांगण में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन के क्षेत्रिय अध्यक्ष भरतर्षभा दास एवं अक्षय पात्र फाउण्डेशन के आॅपरेशन हेड सुरेश्वर दास ने वृक्षारोपण कर प्रकृती संरक्षण का संदेश दिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फाउण्डेशन के क्षेत्रिय अध्यक्ष भरतर्षभा दास ने कहा कि मानव विकास की अंधी दौड़ में अपनी प्रकृती के प्रति प्रतिद्धता को भूलता जा रहा है। जिससे आज हमारे सामने अनेकानेक प्राकृतिक संकट अलग-अलग रूपों में आकर हमारे जीवन को प्रभावित कर रहे हैं।