शाहबाद, नगर संवाददाता: एसडीएम कपिल शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को सचेत एवं जागरूक करने बारे आहवान करते हुए कहा कि हमें कोविड प्रोटोकॉल नियमों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का काम करना है।
एसडीएम कपिल शर्मा ने वीरवार को बातचीत में कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा कार्यक्रम के तहत हमें नियमों की पालना करनी है। अनावश्यक बाहर नहीं निकलना है, मास्क पहनना है, दो गज की दूरी व हाथों को साबुन से बार-बार साफ करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक हिदायतों की भी शत प्रतिशत स्वयं पालना करनी है और दूसरों को भी इसकी पालना के लिए जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार दिनों में एक्टिव केसों में गिरावट आई है। इसलिए हमें नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने का काम करना है। उपमंडल क्षेत्र में वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लोगों ने इस कार्य में आगे आकर अपनी शत प्रतिशत भूमिका निभा रहें है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे वैक्सिनेशन के लिए पंजीकरण करवाएं और निर्धारित मापदण्डों के तहत अपनी बारी के अनुसार इस वैक्सिन को लगवाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि वैक्सिन को लगवाकर काफी हद तक कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस से सतर्क रहे घबराए नहीं क्योंकि सतर्कता ही बचाव है टीकाकरण अवश्य करवाएं। सफल टीकाकरण अभियान कोरोना रोकथाम का समाधान है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मई से 18 साल से 44 वर्ष आयुवर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण जारी है खुद भी टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी टीकाकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित करे।