नई दिल्ली, नगर संवाददाता: देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की है। ‘स्पीक अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन हैशटैग के साथ शुरू इस अभियान के जरिए तमाम सोशल माध्यमों के जरिए आवाज उठाई जाएगी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चै. अनिल कुमार ने बुधवार को अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन है। सरकार को नई टीकाकरण नीति बनाकर सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण करने का प्रावधान करना चाहिए। दिल्ली सरकार को निजी अस्पतालों से वैक्सीन अपने अधिकार में लेकर मुफ्त टीकाकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत टीकाकरण को लेकर सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में दिल्लीवालों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराना चाहिए। इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से मुफ्त वैक्सीन का वायदा किया भी जाता रहा है। उन्होंने कहा सरकारी केन्द्रों में वैक्सीन नहीं मिलने के चलते लोगों को भारी-भरकम रकम देकर निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवानी पड़ रही है। लॉकडाउन के चलते पहले ही लोगों की आमदनी बंद है। ऐसे में उन पर वैक्सीन के खर्च का बोझ भी पड़ रहा है।