नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिले में 30 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद हैं। हालांकि, शिक्षकों को नियमित तौर पर स्कूल जाना होगा। जिले के 566 बेसिक स्कूलों में कार्यरत 3100 शिक्षक और शिक्षामित्र प्रशासनिक कार्य और शासन की स्कूलों के लिए संचालित गतिविधियां देखेंगे। बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने पहले ही 30 अप्रैल तक 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। इसके बाद काफी संख्या में शिक्षकों ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। इसे शासन ने गंभीरता से लिया। अब बेसिक शिक्षा सचिव ने बीएसए को पत्र लिखा है कि प्रशासनिक कार्य, यू डायस संबंधित गतिविधियों, बच्चों के नामांकन, ऑपरेशन कायाकल्प, पाठ्य पुस्तकों के वितरण, मध्याह्न भोजन वितरण योजना जैसी गतिविधियां शिक्षक स्कूल में रहकर ही संचालित कराएंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी शिक्षक करेंगे। प्रभारी बीएसए संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्कूल की सभी गतिविधियां संचालित होंगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में कोई भी शिक्षक अब प्रशासनिक कार्य के लिए नहीं जा रहा है। सरकार को प्राथमिक शिक्षकों को भी राहत देनी चाहिए।