नई दिल्ली, नगर संवाददाता: हौजखास थाना पुलिस ने स्कूटी के रंग की मदद से डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाले एक बदमाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रशांत के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है। आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे के रुपयों के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आठ अप्रैल की रात को भोजन की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन कंपनी के एक डिलीवरी ब्वॉय सुनील चैरासिया ने हौजखास थाना पुलिस को शिकायत दी। सुनील ने बताया कि देर रात को डिलीवरी के दौरान उसे स्कूटी सवार बदमाश ने रोका और लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने विरोध करने पर उसे धमकी दी और पिटाई भी की। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। वारदात वाली जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पुलिस ने स्कूटी की पहचान की, जो नीले रंग की थी। पुलिस की जांच में पता चला कि स्कूटी मस्जिद मोठ इलाके की है। पुलिस को इलाके में ही पार्क की गई स्कूटी मिल गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबोच लिया और स्कूटी जब्त कर ली। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।