नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने फर्नीचर मार्केट पहुंचकर आग से हुई क्षति का जायजा लिया और दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह यहां हुए नुकसान पर एक रिपोर्ट तैयार करके दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजेंगे ताकि यहां के दुकानदारों की किसी न किसी रूप में मदद की जा सके। बीती देर रात में शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट में अचानक लगी आग ने वहां कई सौ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। मार्केट में लगी यह आग इतनी खतरनाक थी कि दुकानें और सामान जल गया बल्कि तेज आग की वजह से दुकानों के लोहे के गार्डर तक जलकर खराब हो गए और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। रविवार देर शाम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान फर्नीचर मार्केट पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने यहां पीड़ित दुकानदारों से भी बातचीत की और आग से होने वाले नुकसान पर अफसोस जाहिर किया और दुकानदारों को आश्वस्त किया कि वह दिल्ली सरकार से उनकी मदद कराने की पूरी कोशिश करेंगे। चेयरमैन जाकिर खान ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमीशन फर्नीचर मार्केट में आग से हुए नुकसान को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजेगा ताकि पीड़ित दुकानदारों की मदद की जा सके। इस दौरान मार्केट के जिम्मेदार दुकानदारों ने चेयरमैन को बताया कि यह मार्केट ईडीएमसी के अन्तर्गत आती है, लेकिन यहां निगम की तरफ से रखरखाव, सुरक्षा और आग से बचाव के नाम पर कुछ भी इंतजाम नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि निगम की तरफ से महज इस मार्केट में दुकानों का अलॉटमेंट के किया गया है, जबकि यहां दुकानों को बनाने का काम दुकानदारों ने निजी स्तर पर किया था। जाकिर खान ने फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों को आश्वस्त किया कि वह इस हादसे को लेकर ईडीएमसी अधिकरियों से भी बात करने को तैयार हैं और इसके लिए कमीशन अपने स्तर पर एक रिपोर्ट तैयार करके दिल्ली सरकार को भी भेजेगा ताकि दुकानदारों का सरकार के स्तर से कुछ भला हो सके और यहां के दुकानदारों की जिंदगी वापस पटरी पर लौट सके।