व्यक्ति को पीटने वाला चैकी प्रभारी निलंबित

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-19 के चैकी प्रभारी पर व्यक्ति को गाली देने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूपी के पूर्व आईपीएस ने भी वीडियो को ट्वीट कर दिया। मामले के तूल पकड़ने पर डीसीपी नोएडा ने दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 के चैकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पंकज यादव कार में बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। साथ ही एक व्यक्ति को गालियां दे रहे हैं।

आरोप है कि दरोगा ने सेक्टर 16 में आशीष गुप्ता नाम के व्यक्ति के ऑफिस जाकर उनके साथ बदसलूकी की। साथ ही उन्हें अवैध हिरासत में रखकर मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुछ ही देर में वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

मामले के तूल पकड़ने के बाद डीसीपी नोएडा ने चैकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आशीष गुप्ता ने सेक्टर 16 में दिल्ली के व्यक्ति की प्रॉपर्टी को किराए पर लिया था। फिर इसे शिवम नाम के युवक को किराए पर दे दिया। महिला ने शिकायत की थी कि शिवम उनके एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए आशीष को थाने बुलाया गया था। उसका मोबाइल चैकी प्रभारी की कार में था। इसी में गाली देने की रिकार्डिंग हुई है। आशीष के साथ थाने में कोई मारपीट नहीं की गई है। हालांकि दरोगा के व्यवहार को लेकर उसे निलंबित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here