बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मी की सीएम से शिकायत

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: शिशु अस्पताल के वरिष्ठ आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. (मेजर) बीपी सिंह ने रायपुर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी की सीएम, डीएम, पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। डॉ. बीपी सिंह सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र में कोरोनारोधी टीके की दूसरी खुराक लगवाने गए थे। उन्होंने पुलिसकर्मी की बदतमीजी की शिकायत ट्विटर पर की है।

डॉ. बीपी सिंह ने घटना से संबंधित वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज कुमार से सिर्फ इतना कहा कि आप टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी पर हैं। लिहाजा आपको मास्क गले में लटकाने के बजाय उसे पहनना चाहिए। उसने मुझे गुस्से में कहा कि आप कौन होते हैं मुझे समझाने वाले। इसके बाद उसने मास्क तो पहन लिया, लेकिन नाक से नीचे ही रखा।

टीकाकरण के लिए मैंने अपना नाम रजिस्टर में दर्ज करवाने की बात कही, लेकिन उसने कहा कि पहले आठ लोगों का नाम लिखेंगे उसके बाद आपकी जानकारी दर्ज करेंगे, जबकि मैं पहले से ही पंजीकरण करा के गया था। मेरा टीका लेने का समय 9 से 11 बजे तक का था। कई बार कहने के बाद उसने मेरा नाम नहीं लिखा और मुझसे बद्तमीजी की। बाद में अस्पतालकर्मियों ने मेरे रजिस्ट्रेशन को देखते उसी समय टीका लगवा दिया। पुलिसकर्मी की इस बदतमीजी की शिकायत डीएम, पुलिस कमिश्नर, मुख्य सचिव और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्विटर पर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here