गन्ने के खेत मे दिखाई दिये गुलदार के बच्चे

चान्दपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: गन्ना छील रहे किसानो ने अपने ही गन्ने के खेत मे गुलदार के बच्चों को बाहर निकलता देख लेने पर उनके होश फाख्ता हो गये। दोपहर बाद कराल रोड पर अंजान पेड़ के पास अपने खेत मे गन्ना छील रहे थे तभी उन्होने गुलदार के बच्चो को गन्ने के खेत से बाहर निकलते देखा। बाहर निकलते देखा। नदीम ने बताया कि जब वह अपने अन्य साथियो के साथ कराल रोड व इस्माईलपुर रोड पर दोपहर बाद गन्ने के खेत मे गन्ना छीलने गये थे वहां गुलदार के बच्चे दिखाई दिये जिन्हे देखकर गन्ना छील रहे किसानो मे भगदड़ सी मच गई तथा काफी देर तक किसान अपने खेतो की डोल पर खड़े रहे और गुलदार के बच्चो को देखते रहे। किसान लाला ने बताया कि जब उन्होने उन बच्चो को वहां से भगाना चाहा तो अंदर खेत से गुदलदार के तेज आवाज मे दहाड़ने की आवाज सुनकर वह सभी अपने खेतो से भाग खड़े हुए। देर शाम को गुलदार के बच्चे अपने आप ही गन्ने के खेत मे चले गये। किसानो का कहना है कि यहां पहले भी कई बार गुलदार का जोड़ा घूमते देखा जा चुका है तथा यहां से गांव खेड़की रोड पर पिछले काफी समय से गश्त करता रहता है। किसानो ने वन विभाग से इस जंगल मे जाल लगाकर गुलदार व उसके बच्चों को पकड़ने का मांग की है। किसानो को डर सताने लगा है कि कोई किसान कहीं गुलदार का निवाला बन जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here