सहारनपुर, नगर संवाददाता: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएषन के चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने एडवाईजरी बोर्ड ग्रीवेंस सेल का गठन कर सभी से मार्गदर्षन करने का आह्वान करते हुए कहा कि एडवाईजरी बोर्ड के सदस्य को अधिकार है कि वह अपनी समस्या व षिकायत को ग्रीवेंस सेल में रख सकता है। चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी आईआईए भवन मे आयोजित एडवाईजरी बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा वर्ष 2020-21 में 70 नये सदस्य इस कोरोना काल में जोड़ लिए है और चैप्टर द्वारा एडवाइजरी बोर्ड ग्रीवेंस सेल का गठन किया गया है, जिसमें सभी एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों को अधिकार दिया गया है कि यदि किसी सदस्य को कोई षिकायत व समस्या है, तो वह इस ग्रीवेंस सेल में अपनी समस्या को रख सकता है। सदस्यों की समस्या पर विचार-विमर्ष करने व निर्णय लेने का अधिकार इस बोर्ड को होगा, जो चैप्टर के पदाधिकारियों को मान्य होगा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, प्रवीण सड़ाना एवं प्रमोद मिगलानी जी ने कहा कि टीम ने कोरोना काल में बहुत मेहनत की है और सदस्यों को जोडने के लिए ऑनलाइन बैठकें करते हुए संस्था के सदस्यों को जोडकर रखा है और सदस्यों की समस्याओं का समाधान अधिकारियों से मिलकर करवाया है, जिसके लिए सभी टीम के सदस्य बधाई के पात्र है। एडवाइजरी बोर्ड बैठक में केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य के0एल0 अरोडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोडा, आर0के0 धवन, राष्ट्रीय सचिव संजय बजाज, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सडाना, पूर्व चैप्टर चेयरमैन अषोक बजाज, अषोक गाँधी, सुषील सड़ाना, संदीप गुप्ता इत्यादि वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।