साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: टीला मोड़ थाना क्षेत्र की गगन विहार कालोनी के पास झुग्गियों में शनिवार रात अचानक आग लग गई। आग में जलकर 20 से 25 झुग्गियां और कबाड़ गोदाम राख हो गए। दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 20 टैंकर पानी से आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है। अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटे हैं।
कबाड़ का काम करने वाले कुछ लोग बी-ब्लाक गगन विहार कालोनी के पास झुग्गियां बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। दिन में एकत्र किए कूडे़ को वह गोदाम बनाकर रखते हैं। झुग्गियों में एक झोपड़ी मूलरूप से पश्चिमी बंगाल के रहने वाले शेख इलियास की है। कुछ समय से वह अपने पैतृक गांव गए हैं। रात करीब 12 बजे उनकी झुग्गी में आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झुग्गियों में रह रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। करीब साढे बारह बजे दमकल विभाग के कर्मचारी पहली गाड़ी लेकर पहुंचे। सुबह पांच बजे तक कर्मचारियों ने 20 गाड़ी पानी डालकर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।