नोएडा, नगर संवाददाता: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 17 अप्रैल तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। बावजूद इसके संचालक स्कूल खोल रहे हैं। ट्विटर पर स्कूल खुलने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने स्कूल बंद करा दिया।
बता दें कि शासन ने भी 11 अप्रैल तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को आर कुमार नामक ट्विटर हैंडल से यूपी पुलिस और हेल्पलाइन नंबर 112 पर उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि नोएडा के सलारपुर सेक्टर में एक स्कूल शुक्रवार को भी बच्चों के लिए खुला हुआ है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस और हेल्पलाइन नंबर 112 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल दोनों ने ही शिकायत को गंभीरता से लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल बंद करा दिया। डीआइओएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद करने के निर्देश हैं। यदि कोई संचालक स्कूल खोल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।