ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: शारदा विश्वविद्यालय एवं शारदा अस्पताल की ओर से वेबिनार के जरिए फेकल्टी, छात्रों व उनके परिवारवालों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। शारदा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी। सभी से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने पर जोर दिया गया।
विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि पिछले साल के अनुभवों को देखते हुए सभी को ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है। शारदा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके गडपाइले ने कोरोना से बचाव, परिवार को सुरक्षित बनाने के उपाय, बीमारी के लक्षण, जरूरत पड़ने पर बीमार की मदद करने की जानकारी दी। शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आशुतोष निरंजन ने हाथ धोने का तरीका, फेस मास्क बनाना और सफाई रखने के तरीके बताए।