दिल्ली पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए नरसिंहानंद को समन किया

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेता नरसिंहानंद सरस्वती को जांच में शामिल होने के लिए शुक्रवार को समन किया। दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिन पहले धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

आप विधायक अमानतुल्ला खान की एक शिकायत पर तीन अप्रैल को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की थी जिसमें विधायक ने कहा था कि उन्होंने नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत की है।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा, ‘‘हमने नरसिंहानंद को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है।’’

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में धार्मिक नेता एक धर्म के खिलाफ कथित तौर पर निन्दात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखे थे। उक्त वीडियो कथित तौर पर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था।

पुलिस ने कहा कि उसने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रेस क्लब में हुए एक सम्मेलन का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए, संसद मार्ग पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।’’

साथ ही एक वीडियो और एक ट्वीट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नरसिंहानंद को धमकी देने के आरोप में खान के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here