नोएडा, नगर संवाददाता: बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार दिनदहाड़े फेज-2 होजरी कॉम्प्लेक्स के सामने युवक से मोबाइल छीन लिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि वह होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित कंपनी में नौकरी करता है। वह सुबह करीब आठ बजे पैदल ड्यूटी पर जा रहा था। इसी बीच उसके रिश्तेदार की कॉल मोबाइल पर आ गई। वह मोबाइल पर बात करते हुए बी-23 होजरी कॉम्प्लेक्स के सामने पहुंच गया। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पीड़ित ने शोर भी मचाया, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।