फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: थाना दक्षिण पुलिस व एसटीएफ टीम ने मंगलवार को ड्रग्स माफिया व महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की है।
उत्तर प्रदेष टास्क फोर्स को सूचना मिली कि मोतिहारी बिहार से चरस की भारी खेप लखनऊ होते हुये फिरोजाबाद या समीपवर्ती क्षेत्र में चरस का अबैध व्यापार करने वालों को दी जायेगी। सूचना पर थाना दक्षिण प्रभारी सुषांत गौर ने एसटीएफ टीम के साथ फिरोजाबाद बस स्टेण्ड़ से ड्रग्स माफिया सहित सात अभियुक्तों राजेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 मेवाराम गुप्ता निवासी कटरा पठानान थाना दक्षिण, नीलू खां पुत्र तुराब खान निवासी ग्राम अकारू थाना मंगलपुर कानपुर देहात, अली असगर पुत्र सलामत मिया सब्जी मंड़ी रेलवे स्टेषन के पास गोरखपुर, मंसूर अली पुत्र मुमताज अली निवासी रूरा कानपुर, रीता देवी पत्नी नन्दलाल, षकीना खातून पत्नी स्व0 सलामत मिया निवासीगण सिसैनी मोतिहारी बिहार व मीना खातून पत्नी अली अफसर निवासी रेलवे स्टेषन के पास गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 किलो से अधिक चरस बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रूपये है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।