महिला की मौत का रहस्य गहराया

दादरी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मेवातियान मोहल्ले में तीन दिन पहले हुई महिला की मौत का रहस्य और गहरा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वहज स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने बिसरा को जांच के लिए लैब रिपोर्ट भेजा है। इसकी रिपोर्ट आने में चार से पांच माह का समय लग सकता है। हालांकि, पुलिस इस मामले में महिला के पति को जेल भेज चुकी है।

मेवातियान मोहल्ले में रहने वाली महिला बिृजेश की रविवार देर रात को मौत हो गई थी। बिृजेश की हत्या के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने पति प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि प्रमोद के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे जिसको लेकर दंपति में विवाद होता था। एसीपी ग्रेटर नोएडा थर्ड नितिन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है इसलिए अब बिसरा लैब भेजा है जिससे मौत का कारण पता लग सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here