तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-39 स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज के पास सोमवार रात तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर के गांव बछोन निवासी 24 वर्षीय हरेंद्र अनुरागी सेक्टर-48 में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहते थे। वह सेक्टर-32 स्थित लॉजिक्स मॉल के बार में काम करते थे। वह सोमवार रात ड्यूटी खत्म करके करीब 12 बजे अपनी साइकिल से घर जा रहे थे। वह सेक्टर 39 स्थित डिग्री कॉलेज तिराहे के पास पहुंचे तो स्पाइस मॉल की तरफ से तेज गति से आ रहे कार चालक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में हरेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उनका दाहिना पैर कट गया। वहीं, कार की तेज गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साइकिल को टक्कर मारने के बाद रेलिंग को तोड़कर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में कार चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।

हरेंद्र की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी। अब उनकी पत्नी गर्भवती है। पहले तो पुलिस ने उनकी पत्नी की हालत देखते हुए उन्हें हादसे की जानकारी नहीं दी। जब सुबह पत्नी को पति की मौत के बारे में पता चला तो वह बिलख उठी। पुलिस ने मृतक के अन्य परिजनों को सूचना देकर नोएडा बुलाया है।

जिला अस्पताल ने आरोपी चालक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालक की पहचान दिल्ली के विवेक विहार निवासी नितेश सिंघल के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त से मिलकर वापस दिल्ली जा रहा था। चालक ने बताया कि साइकिल सवार अचानक उसके सामने आ गया था। कार की स्पीड ज्यादा होने से नियंत्रित नहीं हो सकी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार चालक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here