नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने आज बालकराम अस्पताल में कोविड का टीका लगवाने आएं लोगों प्रोत्साहित किया और वैक्सीनेशन सेन्टर पर कार्य कर रहें डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया।
महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 36 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज से पूरे देश में टीकाकरण अभियान का तीसरे चरण शुरू हो गया है जिस में 45 वर्ष की आयु से ऊपर कोई भी नागरिक इस अभियान में हिस्सा लेकर टीका लगवा सकता है।
महापौर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना उतना ही जरूरी है जितना मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना। उन्होंने कहा कि टीका लगवा कर हम अपने आपको व दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं इसलिए हम सब को टीका लगवाना चाहिए तभी हम सभी इस टीकाकरण अभियान को सफल बना सकते हैं और कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई को जीत सकते हैं।