बस को हाईजैक कर बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट

मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हथियार से लैस छह बदमाशों ने दिल्ली से महोबा जा रही डबल डेकर बस को हाईजैक कर लिया। हथियारों के बल पर बस में बैठे यात्रियों से लूटपाट की। सोने-चांदी के आभूषण, दर्जनों मोबाइल और करीब पौने दो लाख रुपये लूट कर ले गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक डबल डेकर बस में करीब 20 यात्री सवार थे।

देर रात थाना सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 90 पर करीब आधा दर्जन हथियार से लैस बदमाश घात लगाए बैठे थे। बदमाशों ने दिल्ली से महोबा जा रही डबल डेकर बस को हाथ देकर रोक लिया। बस यात्री समझकर एक्सप्रेस वे पर रुक गई। बदमाश बस में सवार होकर बस को हाईजैक कर लिया। बदमाशों ने बस कंडक्टर को धमकाया और बस में यात्रियों से लूटपाट शुरु कर दी। बदमाशों का लूटपाट का खेल एक्सप्रेस पर करीब एक किलोमीटर तक चला। बस में बैठे यात्रियों से सोने चांदी के आभूषण और मोबाइल, रुपये लूट लिए। बस में बदमाशों की लूटपाट से चीखपुकार मच गई। बदमाशों के हथियार देख यात्री भयभीत हो गए। लूटपाट करने के बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद लुटेपिटे यात्रियों ने बामुश्किल पुलिस को बस के हाईजैक होने और लूट लेने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली से बस महोबा हमीरपुर जा रही थी, बीच रास्ते में सवारियों के लालच में ड्राइवर द्वारा बस को रोका, अज्ञात बदमाश सवारी बनकर बस में बैठे बदमाशों ने बस कडक्टर के साथ मारपीट की और बस में बैठी सवारियों से लूटपाट की। सवारियों से 1 लाख 66 हजार रुपये और कुछ मोबाइल फोन लूट कर बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस ने सवारियों के साथ पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई है। हमें तहरीर प्राप्त हो गई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिंग टीम डॉग स्कॉट टीम को बुलाया गया है, सभी साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here