कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद की मुख्य विकास अधिकारी समेत दो स्वास्थ्यकर्मी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच प्रशासन ने शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय समेत दो अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है। सीडीओ को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। वहीं, उनके सम्पर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन और प्रदेश सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।