स्वच्छता से संचारी रोग काबू करने की कसरत में नगर पंचायत, पटियाली

कासगंज, नगर संवाददाता: पटियाली, कोरोना वायरस और संचारी रोग समय स्वच्छता का भी है महत्व है नगर पंचायत और प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए स्वच्छता के आदेशों पर नगर पंचायत पटियाली सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में लगातार जुटी हुई है नगर पंचायत पटियाली में लगातार सैनिटाइजेशन के व सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कार्य चल रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ शशि मिश्रा की देखरेख में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन हर रोज नगर में साफ सफाई का कार्य चल रहा है जिससे कोरोनावायरस जैसी बीमारी अपने पैर न पसारे इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्षा डॉ शशि मिश्रा नगर व प्रत्येक वार्ड में जाकर सफाई का लगातार जायजा ले रही हैं अधिशासी अभियंता अखिलेश तिवारी ने बताया कि स्वच्छता का असर ही है कि कोरोनावायरस है इससे संचारी रोग नगर में ज्यादा नहीं बढ़ सका हैं, इस दौरान सफाई नायक रूपकिशोर उप सफाई नायक निजामुद्दीन असलम खान आंगन मिश्रा समर महबूब व सफाई कर्मी संजय कुमार बबलू रुपेश विपिन किशनपाल करन आदि लोग सुबह से शाम तक सफाई कार्य में लगे रहती हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here