तीन लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी

नोएडा, नगर संवाददाता: पुलिस ने होली पर विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से करीब तीन लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा दो गांजा तस्करों को भी दबोचा गया है।

एक्सप्रेसवे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर लाखों रुपये की शराब सप्लाई करने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने पुस्ता रोड सेक्टर-128 गढ़ी गांव के सामने से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव गेझा निवासी अमित के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे 45 पेटी देशी शराब, 144 पव्वे और दो पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की है। इस शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कौन से ठेके से इतनी बड़ी खेप लेकर आया था। इसी तरह ग्रेनो क्षेत्र में भी पुलिस ने कई तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सेक्टर-39 पुलिस ने सोमवार को छलेरा से निवासी गाजियाबाद दीपक और शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1 किलो 265 ग्राम गांजा बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here