ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सूरजपुर कस्बे में शनिवार देर रात कचैड़ी विक्रेता के खोखे में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बराबर की दो और दुकानों को चपेट में लिया। आग की सूचना दमकलकर्मियों को दी गई। लोंगों और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 11ः45 बजे आग लगने की सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे थे। लक्ष्मी चैरासिया, गुलाब चैरसिया और विनोद कुमार की दुकान में आग लगी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि सबसे पहले कचैड़ी के खोखे में आग लगी थी। इसके बाद बाकी दो दुकानों आग लग गई पीड़ित दुकानों में आग लगाने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है।