ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बिसरख थाना क्षेत्र निवासी दलित युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाकर ट्विटर पर वीडियो वायरल किया था। पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता को थाना में बुलाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दलित युवती ने ट्विटर पर वायरल वीडियो कर आरोप लगाया था कि तीन साल पहले अमर नाम के युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। वह शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। वह छह माह पहले गर्भवती हो गई थी। आरोप है कि युवक ने उसे जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद पीड़िता आरोपी के घर पहुंच गई। आरोप है कि युवक के पिता ने खुद को दूसरी जाति से ताल्लुक रखने का हवाला देते घर में नहीं घुसने दिया। आरोपी के पिता ने खुद को एक पार्टी का नेता बताकर धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी युवक पीड़िता को शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। इसके बाद पीड़िता फिर से गर्भवती हो गई तो आरोपी युवक ने फिर से गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने शुक्रवार को ट्विटर पर पुलिस, नोएडा पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर शिकायत की थी। अब पुलिस ने इस मामले में दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।