नोएडा, नगर संवाददाता: शौचालय की मांग को लेकर नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) द्वारा ग्राम नंगली साखपुर में नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और वहां किराये पर रहने वाले निवासियों ने संस्था का साथ दिया। नोवरा की टीम अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चैहान ने बताया कि जेपी ग्रुप की सोसाइटी के साथ लगता हुआ यह ग्राम नंगली साखपुर बेहद भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है लेकिन इस क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है। जिसके कारण लोगों द्धारा खुले में शौच किया जा रहा है।