व्यापारियों ने होली मिलन धूमधाम से मनाया

सहारनपुर, नगर संवाददाता: रेलवे रोड स्थित सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेल टैक्स कमिश्नर, डीएसओ के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि का व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा पटका पहनाकर मोमेंटो देकर स्वागत व सम्मान किया गया तथा सभी ने अपने वक्तव्य रखते हुए होली को भाईचारे का पर्व बताया और कहा इस त्यौहार से लोगों के बीच प्यार और सद्भाव बढ़ता है कार्यक्रम में फूलों से होली भी खेली गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेक मनोचा, सुरेंद्र मोहन चावला, योगेश दुआ, यसपाल मेनी, कृष्ण लाल ठक्कर, राजीव सिंघल, शीतल टंडन, राजपाल सिंह, राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here