बुलंदशहर, नगर संवाददाता: नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी दबंगो ने एक युवक से उधार रुपये वसूलने के लिए उसको ईट भट्टे से अगवा कर लिया। साथ ही उसे अपने घर में बंधक बना कर यातनाएं देते हुए उसके शरीर को जगह-जगह से जला दिया गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी युवक को बंधनमुक्त कराया। पीड़ित पक्ष ने युवक को तेजाब से जलाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक को तेजाब की बजाय जलती प्लास्टिक डालकर जलाने का मामला सामने आ रहा है। नगर कोतवाली में ककोड़ के झाझर तेलियो वाली गली निवासी रेशमा ने पहुंचकर तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि उसके पति इकलाख पुत्र सईद को पांच दिन पहले मोहल्ला रूकनसराय के सरफराज, बादशाह, बबलू, वकील ने औरंगाबाद रोड स्थित एक ईट भट्टे से अगवा कर लिया। उसके पति को ईट भट्टे से लाने के बाद आरोपियों ने अपने घर पर बंधक बना लिया। वहां पर उक्त चारों आरोपियों के अलावा रिहाना पत्नी सरफराज और इदरीश निवासी मोहल्ला रूकनसराय द्वारा उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट की। उसको तेजाब से जलाया गया। जब उसे इसका पता चला तो उसने आरोपियों के घर पहुंचकर उसे छोड़ने की अपील की तो उसके साथ भी गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर महिला समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनके घर पर दबिश दी गई। वहां से बंधक बनाए गए पीड़ित इकलाख को बरामद कर लिया गया। जांच में पीड़ित इकलाख के शरीर को जलती प्लास्टिक डालकर जलाए जाने का पता चला है। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।