नोएडा, नगर संवाददाता: ठगों ने युवक को योग शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। जब पीड़ित संबंधित स्कूल में ज्वाइन करने पहुंचा तो ठगी का पता चला। इस संबंध में पीड़ित ने फेज-3 थाने में शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वेद प्रकाश ने बताया कि उनके मोबाइल पर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को योग एवं खेलकूद प्रशिक्षण संस्थान का कर्मचारी बताया। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि आयुष्मान भारत के तहत योग शिक्षकों की आवश्यकता है। इसके लिए सभी के आवेदन फार्म आमंत्रित किए जा रहे हैं। आरोपी ने पीड़ित से भी आवेदन करने के लिए कहा।
आरोपी ने कहा कि उसकी संस्थान के बड़े अधिकारियों के साथ जान पहचान है। वह आसानी से नौकरी लगवा देंगे। इसके एवज में आरोपी ने पीड़ित से करीब एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग बहाने से पीड़ित से करीब डेढ़ लाख रुपये ले लिए। फिर पीड़ित को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। जब पीड़ित संबंधित स्कूल में पहुंचा तो उसे पता चला कि यहां योग शिक्षक का कोई पद खाली नहीं है न ही पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। पीड़ित ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।