जौनपुर में मड़हे में लगी आग , एक बच्चे की जलकर मौत

जौनपुर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मड़हे में आग लगने से उसमें सो रहे एक बच्चे की जलकर मृत्यु हो गयी , वहीं पिता गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान तीन मवेशी भी जिंदा जल गए।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के अनुसार जिले में मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी विजय बहादुर गौतम रोज की तरह खाना खाने के बाद मड़हे में सो गए। रात लगभग 12 बजे अचानक मड़हे में आग लग गई। जिसमें सो रहे सभी लोग बाहर निकल गए, लेकिन उनका पुत्र विक्रम गौतम (8) अंदर ही रह गया। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी । उसे जब तक निकाला जाता मृत्यु हो चुकी थी। इसके साथ ही बगल के मड़हे में बंधा एक बछड़ा, एक पड़िया व एक बकरा भी जल गए। दो भैंस व एक गाय भी बुरी तरह से झुलस गई। आग से मड़हे में रखी खाद्य सामग्री, चारपाई, कपड़ा व कुछ रुपये भी जल गए। इसके साथ ही विजय के भाई उदयराज गौतम व अमर बहादुर गौतम का भी मड़हा जल कर खाक हो गया। सुबह पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here