औरैया, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश में औरैया के एरवाकटरा क्षेत्र में गृहक्लेश से तंग युवक ने आज पेड़ से फंदे के लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने बुधवार को यहां कहा कि क्षेत्र के ग्राम नगरिया समायन निवासी सुधर सिंह ने पत्नी से विवाद के चलते घर से पांच सौ मीटर दूरी पर खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक का कल रात और उससे पहले भी पत्नी संगीता से विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।