डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: थाना बिसरख क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में डकैती डालने की फिराक में घूम रहे 6 बदमाशों से पुलिस की रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। जबकि 5 बदमाशों को पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का एक टेंपो, एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें की है।

अपर पुलिस उपायुक्त इलामारन ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को मंगलवार देर रात को सूचना मिली कि कुछ बदमाश औद्योगिक एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में डकैती डालने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की चेकिंग शुरू कर दी। एक मूर्ति चैराहे के पास एक टेंपो तथा मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया। बदमाश रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने लगे। अपर उपायुक्त ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आशु पुत्र बाबू निवासी निनाना के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने अमित पुत्र जसवीर, गौरव पुत्र दिनेश, मुजम्मिल पुत्र मुस्तकीम, सिकंदर पुत्र फतेह तथा सूरज पुत्र सहदेव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस ने एक चोरी किया हुआ टेंपो, एक मोटरसाइकिल, तीन देसी तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस, 3 चाकू तथा डकैती डालने में प्रयोग होने वाले औजार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने लूटपाट व डकैती की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here