कारोबारी से रंगदारी के मामले में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी और पांच लाख रुपये की डिमांड करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रोहित, आजम खान और फराज खान के रूप में हुई है। रोहित पीड़ित कारोबारी के बारे में पूरी जानकारी रखती है। बिना मेहनत के बिना काम किये जल्दी मोटी रकम कमाने के लालच में उसने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि बीते सोमवार को सदर बाजार में कारोबार करने वाले सलील सेठी नामक कारोबारी ने शालीमार बाग पुलिस को जानकारी दी थी। उसे सोमवार सुबह 11 बजकर 44 मिनट अंजान कॉलर ने फोन किया था। उसने बताया कि वह तुम्हारे और तुम्हारी बेटी के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं। इसलिए पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो। पुलिस ने मामला दर्ज किया एसएचओ शेर सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने कॉलर का फोन नंबर सर्विलांस पर लगाया। नंबर की जानकारी लेने की कोशिश की। जानकारी मिलने के बाद सीलमपुर में रहने वाले रोहित के ठिकानों पर छापेमारी कर उसको गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल फोन भी जब्त कर लिया। अभी पुलिस रोहित से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही थी। मंगलवार तीन बजे एक और फोन कारोबारी को आया। कॉलर ने उसे रोहित के खिलाफ केस वापिस लेने और रकम का इंतजाम करने के लिए कहा। पुलिस ने इस फोन की भी लोकेशन निकालकर आजम और फराज को भी गिरफ्तार कर लिया। रोहित के पिता शिकायतकर्ता के बारे में जानते थे। वह शिकायतकर्ता के कारोबार के मामले में ही संपर्क में आए थे। जिसका फायदा रोहित उठाना चाहता था। रोहित पहले भी दो केस में शामिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here