नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) आज देशभर में ई-कॉमर्स लोकतंत्र दिवस के रूप में मना रहा है। वहीं, 28 मार्च को देशभर में ई-कॉमर्स कंपनियों के पुतलों के दहन का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में कैट पदाधिकारियों के मुताबिक देश के ई कॉमर्स व्यापार में विदेशी कंपनियों की मनमानी और देश के कानून तथा नीतियों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। इसके खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कई सालों से आवाज उठाता रहा है। जिसके चलते अब केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और ई-कॉमर्स में एफडीआई की नीतियों में बदलाव के लिए विभिन्न वर्गों से सरकार का बातचीत का अभियान जारी है।