नोएडा, नगर संवाददाता: श्री सेवा संस्थान की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं को डॉ. स्वेता भार्गव ने शिशु की देखभाल करने के बारे में बताया।
डॉ. ने बताया कि पहले तीन माह में भ्रूण का विकास होता है। इस दौरान डॉक्टर से पूछे बिना कोई भी दवा लेना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे बच्चे में संरचनात्मक विकार पैदा कर सकता हैं। इस अवधि में फोलिक एसिड के अलावा किसी दवा की जरूरत नहीं होती है। इस दौरान संस्थान की सुषमा ने महिलाओं को ‘गर्भ संस्कार’ के बारे में भी जानकारी दी।