नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 से बीजेपी निगम पार्षद अनीता तवर ने अपने कार्यालय में कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने महिलाओं को एक सर्टिफिकेट भी दीया. इस महिला सम्मान समारोह में हर क्षेत्र से महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इसमें डॉक्टर, शिक्षक, पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा हर क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया था.
निगम पार्षद अनीता तवर ने कहा कि किस तरह से महिलाओं ने कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में मदद की वह वाकई काबिले तारीफ थी. चाहे वह डॉक्टर हो या पुलिस या शिक्षक के रूप में या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में, हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना योगदान दिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ को बुलाया गया था.
वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि बीजेपी पार्टी की तरफ से यह प्रोग्राम किया गया था. भारतीय जनता पार्टी की नजर में हर महिला सम्मानीय हैं। बीजेपी हर महिला का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि मैं भी एक महिला हूं और किस पद पर हूं. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से महिला दिवस पर जगह-जगह महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से महिलाओं ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद की वह तारीफ के लायक है। हर क्षेत्र में महिलाओं ने मदद की है।