मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली में अब तक कटे 5,19,846 चालान

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान ही शुरू किए गए चालान के अभियान को अभी भी चलान में फिर बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार को दिन भर में 141 चालान दिल्ली पुलिस की टीम ने किया. यह चालान मास्क न पहनने को लेकर के अलग-अलग इलाकों में किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मास्क न पहनने को लेकर अब तक 5 लाख 19 हजार 846 चालान लोगों के किए जा चुके हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं सोशल डिस्टेंस को लेकर 2 चालान किये गए हैं, जिनमें से अभी तक 38,481 चालान सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन को लेकर किए जा चुके हैं। इसी तरह अब तक कोरोना वायरस वारिस को लेकर किए जा रहे चालान की कुल संख्या पहुंचकर 5 लाख 61 हजार 750 पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here